लखनऊ, मार्च 17 -- रायबरेली रोड पर कनकहा के पास तेज रफ्तार पिकअप डाला ने सड़क की सफाई में लगे लोडर में टक्कर मार दी। इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार भी घुस गई। हादसे में पिकअप डाला सवार 10 लोग घायल हो गए। पांच को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मोहनलालगंज पुलिस ने एनएचएआई के कर्मचारी की तहरीर पर पिकअप डाला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे में घायल पिकअप सवार ईद की खरीदारी करने अमीनाबाद जा रहे थे। कनकहा के पास सोमवार दोपहर लोडर चालक और कुछ कर्मचारी सड़क की साफ सफाई कर रहे थे। इस बीच रायबरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप डाला ने लोडर में टक्कर मार दी। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार भी पिकअप में घुस गई। उधर, पिकअप सवार 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों और एनएचएआई के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से घायलों को निकाला। बछरांवा के मोह...