बिजनौर, अप्रैल 29 -- कोटद्वार मार्ग स्थित मंडीसमिति के निकट एक सफाईकर्मी तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल हो गया। घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सोमवार की सुबह मंडी समिति के निकट सफाई कर्मी विशु पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मौहल्ला मकबरा सड़क किनारे सफाई कर रहा था। अचानक तेज गति से आई एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर में भर्ती कराया जहां से उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया परिजन बाद में निजि अस्पताल में उपचार के लिये ले गये। पिकअप का चालक वाहन छोड़ कर मौके फरार हो गया। घायल की ओर से मंडी समिति पुलिस चौकी में तहरीर दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...