श्रावस्ती, मई 24 -- इकौना। बहराइच थाने के पयागपुर ग्राम खुटेहना निवासी गब्बर (27) व मुकीम (22) बाइक से कहीं रिश्तेदारी में जा रहे थे। पयागपुर इकौना मार्ग पर पिकअप ने महजिदिया सरयू नहर के निकट एक पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...