सीतामढ़ी, जून 7 -- सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77 के जोगवाना चौक के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों युवक एनएच पर भी पड़े रहे। वहीं हादसे केबाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। उधर, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर 112 पुलिस और गश्ती टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जख्मी को गाड़ी में रखकर सदर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन स्थिति गंभीर देखकर सभी को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। भर्ती कराए आयी पुलिस ने बताया कि किसी की पहचान नहीं हो पायी है। दुर्घटनास्थल से बरामद बाइक के नंबर के आधार पर इनकी पहचान की कोशिश की जाएगी। या फिर इनके होश में आने पर भ...