सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- जयसिंहपुर। सड़क हादसे में रविवार को एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहा था । तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी। चपेट में आकर युवक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को कब्जे में ले लिया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नुमाये गांव निवासी सावन गुप्ता (24) पुत्र पवन गुप्ता उर्फ चौकीदार रविवार को दोपहर करीब बारह बजे घर से बाइक लेकर धनपतगंज के मायंग अपनी बहन रेनू के यहां जा रहा था। वह कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी चौराहे स्थित शराब के ठेके के पास पहुंचा था कि इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी ।चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मृत घोषित कर दिया गया । प...