मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- बोचहां। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर शनिवार को पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें गोसाईंपुर निवासी देवी लाल सिंह के पुत्र तेजनारायण सिंह, उनकी पत्नी सुनीता देवी एवं दो साल की पोती रिचा कुमारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तेजनारायण सिंह सिर फट गया है। उनके भाई विकास कुमार ने बताया कि मां और पुत्री खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोला चौक स्थित डायवर्सन पर बने ब्रेकर पर अचानक पिकअप और बाइक टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...