कन्नौज, दिसम्बर 5 -- तालग्राम, संवाददाता। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया। शुक्रवार देर शाम पीड़ित के पिता ने आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली छिबरामऊ के गांव हाथिन निवासी रामनाथ का पुत्र रवि कुमार 21 नंबर की रात बाइक से ग्राम टिकरी कल्सान में बारात में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह तालग्राम ताहपुर मार्ग पर रसूलाबाद आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचा। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि कुमार का दाहिना पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग हो गया। साथ ही शरीर में भी गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की सूचन...