प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के रैनी सतखरिया गांव निवासी बैजनाथ का 27 वर्षीय बेटा अनुज, 28 वर्षीय प्रदीप, 26 वर्षीय सौरभ अपने रिश्तेदार जौनपुर सुजानगंज कोरबा निवासी 15 वर्षीय आयुष गौतम और दो अन्य लोगों के साथ दो बाइक से मंगलवार देर रात घर जा रहे थे। रानीगंज लीला गांव के पास पिकअप चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप का अगला टायर फट गया। इसके बाद भी चालक पिकअप लेकर भागने लगा। पट्टी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम लगा था। यहां चालक पिकअप किनारे खड़ी कर भाग निकला। घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...