बगहा, नवम्बर 22 -- नौतन। थाना क्षेत्र के बनकटा वार्ड-9 के पास हाइवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप ने किशोर को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। किशोर बनकटा के मनोज बैठा का पुत्र प्रदीप कुमार (12) था। वह सड़क पार कर घोठा पर जा रहा था। मंगलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार में पिकअप ने रांग साइड में जाकर उसे रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मच्छरगांवा-मंगलपुर सड़क को चार घंटे तक जाम रखा। सूचना के बावजूद थानाध्यक्ष चार घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप तीन भाई-बहन में दूसरे नंबर पर था। वह बगल में ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 5वीं कक्षा में पढ़ता था। श...