बदायूं, दिसम्बर 5 -- बिल्सी, संवाददाता। कछला-शाहबाद हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। गांव नागपुर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे उछलकर जा लगी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी नेहा सिंहपत्नी उपेंद्र सिंह तोमर, उनकी गुधनी निवासी बहन पारुल पत्नी ललतेश सिंह, नेहा पुत्री धर्मेंद्र निवासी कुदरनी, रियांश पुत्र ललतेश, ललतेश तथा कार चालक महावीर पुत्र कालीचरण निवासी बिल्सी बुधवार की शाम वैगनआर कार से आंवला क्षेत्र के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर मनोना धाम के दर्शन को जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही इनकी कार गांव नागपुर के पास हाईवे पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार में पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर...