समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर डाक गाछी के समीप 22 नवंबर की सुबह पिकअप चालक से डेढ़ लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने घटना के दो दिनों के अंदर ही खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दरभंगा के किला घाट निवासी राहुल कुमार बिस्किट लाने समस्तीपुर की ओर जाने के दौरान गोपालपुर डाक गाछी के समीप बदमाशों के द्वारा डेढ़ लाख रुपए लूट लेने की बात बताई थी। परंतु उक्त पिकअप चालक से पूछताछ के दौरान घटना का खुलासा ही हो गया। इस लूट कांड में शामिल पिकअप चालक दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के दुखी पासवान का पुत्र राहुल कुमार के द्वारा बयान के आधार पर पुलिस ने दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कन्हाई साह के पुत्र विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं विवेक कुमार से पूछताछ के उपरांत लूटी गई 1 लाख 33 हजार 800 र...