चंदौली, अक्टूबर 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के समीप बीते दिनों बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप वाहन चालक को धमकाकर एक लैपटॉप सहित 45 सौ नगद लूटकर फरार हो गये। चालक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन करने में जुटी थी। इसी क्रम में बीते शनिवार की रात पुलिस ने डेढ़ावल गांव के समीप लूट में शामिल दो अभियुक्तों को लैपटॉप और नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना के पचोखर गांव निवासी अब्दुल शेख मसूरी अपने पिकअप पर वाराणसी से किराना का सामान लादकर घर जा रहा था। वही एक तेल कम्पनी से गिफ्ट में मिले नया लैपटाप भी लिया था। वह डेढ़गांवा के समीप पहुंचा कि बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को ओवरटेक कर रोकवाया। वही चालक को मारपीट...