रामपुर, सितम्बर 7 -- मिलकखानम। पिकअप चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के शाहजनगर गांव का है। गांव निवासी पिकअप चालक अपना वाहन लेकर जा रहा था। आरोप है गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। चालक का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बीच बचाव कराया। चालक की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी जागर, नन्हे और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...