लखनऊ, सितम्बर 12 -- सीतापुर रोड पर इटौंजा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में पिकअप चालक महिला का सिर कुचलते हुए भाग गया। वहीं, बेटा घायल हो गया। इटौंजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीतापुर के कमलापुर निवासी सुभाष अपनी मां सरिता (50) को बाइक से शुक्रवार सुबह बीकेटी स्थित अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने आ रहे थे। वह सुबह 8:30 बजे इटौंजा टोल प्लॉजा के पास स्थित मंगलम ढाबे के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आए पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी सरिता उछलकर सड़क पर गिर पड़ी। भागने के चक्कर में आरोपी ड्राइवर ने पिकअप बैक की। चालक सरिता का सिर कुचलते हुए निकल गया। मौके पर ही सरिता ने दम तोड़ दिया। वहीं, बेटे सुभाष को मामूली चोट आई है...