कानपुर, सितम्बर 11 -- कानपुर, संवाददाता। महाराजपुर में पिकअप चालक ने घर के पास ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। महाराजपुर के प्रेमपुर निवासी नरेंद्र यादव किसान हैं। उनके परिवार में पत्नी विद्यादेवी, दो बेटे 23 वर्षीय गोलू व आरूष और दो बेटियां है। आरुष ने बताया कि गोलू पिकअप चालक था। बुधवार रात को भाई घर लौटा। उसके बाद वह सोने चला गया। गुरुवार सुबह जब परिवार सोकर उठा तो घर से 30 मीटर की दूरी पर स्थित नीम के पेड़ से भाई का शव लटकता हुआ मिला। महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...