गोरखपुर, जून 26 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी इलाके के डोहरिया गांव के पास पिकअप चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवास उर्फ चक्किया गांव के निवासी पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि 24 जून की शाम 7:30 बजे एक युवक ने पिकअप को गोलघर से सामान ले आने के लिए बुक किया था। खजनी कस्बे से करीब 3 किलोमीटर आगे माल्हनपार मार्ग पर लिंक एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे पहुंचते ही युवक ने पिकअप को रोककर मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर युवक उसे छोड़कर भाग निकला। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...