बाराबंकी, मई 4 -- टिकैतनगर। पिकअप से दूध लाने के लिए गए चालक की दो लोगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। साथ ही गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। दुर्गेश यादव थाना टिकैतनगर क्षेत्र के रानीमऊ तराई में खुरभुर के यहां डेरी संचालक के यहां दूध लेने गया था। उसी समय गांव के ही निवासी गौरीशंकर व नरेंद्र ने लाठी दिखाकर गाड़ी रोक ली। पशु आहार की बोरी न लाने को लेकर विवाद करने लगे। चालक को लाठी डंडों से पिटाई कर दी और पिकअप का शीशा तोड़ दिया। चौकी प्रभारी बारिनबाग मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...