बरेली, सितम्बर 29 -- टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद के बाद पिकअप चालक पिता-पुत्र और टोल कर्मियों के बीच मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पिकअप चालक और उनके पुत्र ने मारपीट का वीडियो पुलिस को सौपा है। फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी मुजफ्फर पिकअप चलाते हैं। रविवार को मुजफ्फर अपने पुत्र अब्दुश समद के साथ बरेली के डेलापीर की सब्जी मंडी जा रहे थे। पिकअप में कई सब्जी कारोबारी बैठे थे। स्कूल में छुट्टी की वजह से पिकअप चालक मुजफ्फर का बेटा-पिता के साथ सब्जी मंडी जा रहा था। उनकी पिकअप नोगवां मार्ग से होकर हाईवे पर पहुंची। इस दौरान कई टोलकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पिकअप को घेर लिया। आरोप है टोल कर्मियों ने जबरन टोल टैक्स मांगना शुरू कर दिया।...