बुलंदशहर, जुलाई 18 -- बिलसूरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार को गाड़ी से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पिकअप वाहन का टायर फटने के कारण चालक फ्लाईओवर पर गाड़ी खड़ी कर टायर बदल रहा था। इसी दौरान बुलंदशहर की ओर से आ रहे बाइक सवार की खड़ी पिकअप के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बिलसूरी पुलिस चौकी प्रभारी अमित प्रकाश तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान शाहरुख (30 वर्ष) पुत्र मुवीन, निवासी वार्ड नंबर 32, नगला शिवजी, मथुरा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शाहरुख अपनी बहन से मिलने के लिए गौ...