मोतिहारी, अगस्त 11 -- हरसिद्धि, निसं। अरेराज मोतिहारी स्टेट हाइवे मे गायघाट बड़ा हरपुर नहर पुल के समीप एक लापरवाह पिकअप गाड़ी के चालक ने एक (बुलेट) बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। सुचना पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंच जख़्मी युवक को अस्पताल भेजा। मौके से पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया गया। जबकि गाड़ी का चालक भाग निकला। जख़्मी युवक मोतिहारी के जमला का अंकित कुमार है। उसके रिश्तेदार जागापाकड़ के पूर्व सरपंच अखिलेश शुक्ला ने बताया कि अंकित बाइक से अपने बहनोई अभिषेक पाण्डेय के घर विशुनपुराजा रहा था। इसी बीच उसको पिकअप गाड़ी ने ठोकर मार दिया। अंकित का ननिहाल जागापाकड़ में ही है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की जख़्मी युवक का एक पैर बुरी तरह टूट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...