औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- मुफस्सिल थाना के ओरा गांव के रहने वाले मनोज कुमार यादव 24 सितंबर से लापता है। इसको लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बताया कि मुफस्सिल थाना के पांडेयपुर के पास एक फैक्ट्री का संचालन होता है। वहां से मनोज कुमार यादव ने अपनी पिकअप गाड़ी पर कुछ सामान लोड किया था और नवादा के लिए निकले थे। 24 सितंबर को वह रवाना हुए और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उनका मोबाइल फोन भी बंद बता रहा है। गाड़ी को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे एक होटल के पास से बरामद किया है। इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि कोई भी घटना घटित हो सकती है। शुक्रवार को कुछ समय के लिए लोगों ने नेशनल हाईवे पर हंगामा भी किया था जि...