जामताड़ा, नवम्बर 5 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी जंगल के समीप बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे जला हुआ मोबिल लोडेड एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, सिन्दरी से ड्रमों में भरा जला हुआ मोबिल लेकर पिकअप वैन (संख्या जेएच10सीएन 8705) देवघर जा रही थी। बताया गया कि पांडेयडीह मोड़ के पास चालक रास्ता भटक गया और जामताड़ा की दिशा में मुड़ गया। कुछ दूर जाने पर जब उसे गलती का एहसास हुआ तो उसने वाहन को मोड़ने के लिए ब्रेक लगाया। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर पड़ा और पलट गया। वहीं सूचना मिलने पर नारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वाहन अब भी खाई ...