सोनभद्र, नवम्बर 18 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। करमा थाना क्षेत्र के बैंडाड़ पुलिया के पास सोमवार की रात पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिर्जापुर जिला के मड़िहान थाना क्षेत्र के बभनी छपनवा गांव निवासी 23 वर्षीय रामपति पुत्र राजमनी अपने ममेरे भाई राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव निवासी 21 वर्षीय राजन पुत्र राजित राम के साथ बाइक से जा रहा था। इस बीच करमा थाना क्षेत्र के बैंडाड़ गांव में पुलिया के पास सामने से आ रहे पिकअप के धक्के से बाइक सवार रामपति और राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से राजन को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डाक्टर ने रामपति को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राजन को राबर्ट्सगंज ...