गढ़वा, दिसम्बर 14 -- मझिआंव। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के गहीड़ी गांव स्थित तीन मुहान के पास पिकअप के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घायल हो गए। रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान पलामू जिलांतर्गत पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार गांव निवासी शैलेश शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र दीपक शर्मा व 25 वर्षीय सोनू शर्मा के रूप में हुई। दोनों घायलों को पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल गांव के युवा समाजसेवी दीपक चंद्रवंशी ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। दीपक शर्मा की स्थिति अधिक गंभीर है। घायल सोनू ने बताया कि दोनों भाई मझिआंव के जेपी यादव स्कूल में फर्नीचर का काम करने अपाची मोटरसाइकिल से आ रहे थे। उसी दौरान पिकअप ले धक्का मार दिया। सूचना मिल...