मिर्जापुर, मार्च 4 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के सतौहा गांव के पास सोमवार की शाम अनियंत्रित दुग्ध वाहन पिकअप के धक्के से सड़क की पटरी पर खड़े तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। सतौहा गांव निवासी 34 वर्षीय राजू अपने चाचा 62 वर्षीय राम चंदर तथा चाची 58 वर्षीय शकुंलता देवी को बाइक से लेकर नदिहार बाजार में लगे नि:शुल्क नेत्र शिविर में आँख की जांच कराने के बाद घर जा रहा था। सतौहा मोड़ के पास पहंुचा तो सड़क की पटरी पर बाइक खड़ी कर अपने चाचा चाची को बाइक से उतार रहा था। उसी दौरान पिकअप ने टक्कर मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...