दुमका, नवम्बर 7 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मुख्यमार्ग पर गुरुवार को अमलाचातर गांव के समीप एक पिकअप ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बिजली पोल में ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार को हल्की चोट आयी है जिसे इलाज हेतु फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं बिजली पोल टुट जाने से थोड़ा देर के लिए बिजली बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई विनय कुमार मौके पर पहुंचे व गाड़ी को जब्त कर थाना ले आये। दुर्घटनाग्रस्त खाली पिकअप दुमका से मसलिया के तरफ जा रही थी जबकि स्कूटी सवार मसलिया से दुमका की ओर जा रहा था। फोटो-6दुमका-213, कैप्सन- जामा में दुर्घटनाग्रस्त पिकअव व स्कूटी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...