भभुआ, अगस्त 11 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र के केवा गांव के पास अनियंत्रित पिकअप के धक्का से बच्चा घायल हो गया। घायल पांच वर्षीय अंकुश कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा गांव निवासी शिवधार सिंह का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि केवा गांव में उत्सव के दौरान डीजे बज रहा था। अंकुश वहां जाने के लिए दौड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उसे धक्का मार दिया। सदर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा है। फोटो- 11 अगस्त भभुआ- 15 कैप्शन- दुर्घटना के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में घायल बच्चे का इलाज करते चिकित्सक। तीन सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने इश्तेहार व वारंट मामले में तीन सगे भाई को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में भभुआ वार्ड 16 निवासी मोहम्मद नजीर राइन के पुत्र मोहम्मद न...