गाजीपुर, नवम्बर 3 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन स्थित अलीनगर के पास सड़क किनारे खड़ी कंटेनर का नट कस रहे खलासी को तेज रफ्तार एक पिकअप ने टक्कर मार दी। घायल खलासी की मौत हो गई। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कुशीनगर के दुबेपट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय विवेक राम पुत्र राणा प्रताप कंटेनर पर खलासी था और उसका सगा ममेरा भाई चंद्रभान उसका चालक है। सोमवार को दोनों एक कंटेनर में मिर्जापुर से गिट्टी लादकर बिहार के भोपालगंज जा रहे थे। सोमवार की सुबह कंटेनर सैदपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर हाईवे स्थित अलीनगर के पास पहुंचा था कि कंटेनर के पिछले टायर का नट ढीला होने पर चंद्रभान ने कंटेनर रोका और विवेक जाकर नट कसने लगा। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार एक पिकअप ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। विवेक गंभीर रूप स...