गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- गाजीपुर। स्कूल में पढ़ने जाने के दौरान एक छात्र को पिकअप ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में लोगों ने घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय आदित्य बिंद पुत्र सुरेंद्र बिंद निवासी बजेपुर देवकली थाना कोतवाली अपने ननिहाल में अपने नाना देवचंद बिंद पुत्र शिवदास बिंद निवासी बहलोलपुर, सुहवल में मां के साथ रहता था। शनिवार की सुबह नौ बजे जूनियर हाई स्कूल दूहिया थाना सुहवल में कक्षा 6 में पढ़ने जा रहा था। जमानिया से गाजीपुर की तरफ जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसको मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पिकअप का चालक फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...