बस्ती, अक्टूबर 7 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर गांव के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे पिकअप की ठोकर से बाइक सवार मां और बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। घायलों की पहचान आदित्य नाथ व उनकी माता संतकला के रूप में हुई। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आदित्यनाथ को दर्शन नगर अयोध्या स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...