कटिहार, जून 29 -- कटिहार। मखदमपुर पंचायत मुख्यालय के सामने शनिवार को एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग को सुबह आठ बजे टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान डुमर निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मोफिल के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पवई चौक से मखाना का लावा लेकर मिर्जापुर की ओर जा रही पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई और कई दुकानों को टक्कर मारते हुए मोहम्मद मोफिल को भी कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने पिकअप चालक को घेर लिया, लेकिन कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे सुरक्षित पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप...