मधेपुरा, जून 3 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।सोमवार को अहले सुबह घर से पैदल बहियार जाने के क्रम में पिकअप वाहन की चपेट में आकर ग्वालपाड़ा निवासी किसान रामनाथ यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। सीएचसी में इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उसे सिर में 6 टांका लगा है। स्थिति में सुधार होने पर जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा। फिलहाल उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। पीड़ित किसान के परिजनों ने बताया कि वे एनएच 106 के किनारे होकर पैदल बहियार जा रहे थे। रास्ते में ग्रामीण संजय यादव के घर के समीप हादसा हो गया। फोटो कैप्शन - अस्पताल में भर्ती पीड़ित किसान

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...