भागलपुर, जून 15 -- कहलगांव थाना क्षेत्र के रानीपुर-अकबरपुर रोड पर अकबरपुर स्कूल के समीप शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने एक व्यक्ति को धक्का दिया। गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धक्का मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान सदानंदपुर वैसा पंचायत के रानीपुर गांव के स्व. बैसाखी दास के पुत्र अर्जुन दास (48) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अकबरपुर गांव की ओर जा रहे अर्जुन दास को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्जुन दास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पिकअप वाहन...