जौनपुर, नवम्बर 29 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग पर शनिवार को गेट संख्या 38ए का बूम पिकअप की टक्कर से टूट गया। जिसके कारण यातायात प्रभावित रहा और क्रासिंग के लगभग एक किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम में फंसे स्कूल के बच्चे भी काफी परेशान हुए। दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर जौनपुर की तरफ से पिकअप आ रही थी। इसी समय क्रासिंग का बूम आधे से ज्यादा गिर चुका था। इसके बावजूद चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बूम फाउंडेशन सहित टूट गया और चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। घटना के बाद क्रासिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग आधे घंटे बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने वाहनों को पार कराया। फिलहाल स्लाइड बूम के माध्यम से ट्रेनों, मालगाड़ियों और नागरिक वाहनों को मार्ग दिया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पिकअप चालक का पता लग...