सीतापुर, नवम्बर 7 -- तंबौर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेउसा मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक बाइक सवार को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर लाया गया। गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ही कुर्ताहिया गांव निवासी रामेंद्र के घर पर सोलर आटा चक्की लगाई जा रही है। जिसमें काम करने के लिए दो मिस्त्रियों अजीत कुमार निवासी बरई जलालपुर और उसके साथी शिवा निवासी किशुनपुर बिलरिया को रामेंद्र बाइक से तंबौर छोड़ने आ रहा था। तभी तंबौर-रेउसा मार्ग पर गोंधीया गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें अजित कुमार 34 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवा 35 और रामेंद्र 30 गंभीर रूप से घायल हो ग...