गंगापार, नवम्बर 9 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास गांव समीप पिकअप में तीन वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना मामले को लेकर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊआइमा के सुल्तानपुर खास निवासी अनिल कुमार पटेल की तीन वर्षीय बेटी पीहू घर के सामने खेल रही थी। बगल में स्थित साहू धर्म कांटा से ड्राइवर ने पिकअप गाड़ी पीछे करते हुए बच्ची को कुचल दिया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जब तक परिजन व आस पड़ोस के लोग पहुंचते ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। तहरीर और वाहन नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना मामल...