कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाने के बिलासपुर गांव में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बिलासपुर गांव निवासी होरी लाल ने बताया कि सोमवार को पत्नी कमला देवी अपने घर के पास खड़ी थी। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप तेज रफ्तार कमला देवी के पैर पर चढ़ गई। हादसे के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि चालक उसे जान से मारने की खातिर उसके ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास कर रहा था। मौके पर जुटे लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार को पति ने थाने जाकर चालक समेत वाहन के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...