कन्नौज, नवम्बर 26 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सराठी गांव के पास पिकअप की टक्कर से भाई- बहन घायल हो गए। भाई का एक पैर टूट जाने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं बहन के भी चोटें आ गईं। तेराजाकेट क्षेत्र के सरैया गांव निवासी मन्सुख पुत्र प्रमोद कुमार अपनी बहन सोनम को लेकर बाइक से तेरहवीं संस्कार में शामिल होने बेहटा गए थे। जहां से वापस लौटते समय सरठीं के पास पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होने पर आसपास के लोगों ने भाई मंसुख एवं बहन सोनम को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पिकअप चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...