बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। सड़क हादसे में शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सुबेहा थाना के पूरे ठकुराइनपुरवा मजरे कोलवा गांव निवासी विनोद रावत (20) पुत्र स्व. मंगरे शनिवार की शाम सात बजे बाइक से जगईकापुरवा अमेठी जिला स्थित बाजार गया था। रात में घर लौटने के दौरान ऊंचा गांव के पास पिकअप चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें विनोद गंभीर घायल हो गया था। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसपर परिजन उसे घर ले आए थे। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। सुबेहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस संबंध में थाना के प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। परिजन शव को लेकर घर चले ...