मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम कचनाल के पास दौलपुरी मार्ग पर एक पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर बैठे तीन युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची भगतपुर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया,जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम पाड़ली निवासी अंकित,विशाल एवं अंकित मंगलवार की दोपहर थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर को किसी काम से गए थे। वहां से वापस आते समय जैसे ही यह लोग ग्राम चक कचनाल के पास पहुंचे, तभी तेजी से आ रहे एक पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप वाहन चालक अपने वाहन को वहां से भगा ले गया। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। सूचना पाकर भगतपुर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को एंबुलेंस के...