विकासनगर, नवम्बर 6 -- कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर हईया के निकट एक पिकअप ने कालसी की ओर से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छोटू पुत्र सिंगोरिया दास, निवासी कोठा तपलाड़ घायल हो गया। घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया। डॉ. उमा प्रवीन ने बताया कि युवक के दाएं पैर में फैक्चर होने के कारण उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया है, जबकि पिकअप के चालक ने बताया की बाइक सवार गलत तरीके से चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...