हरदोई, नवम्बर 10 -- हरपालपुर। कटरा-बिल्हौर हाईवे मार्ग पर सहिजना गांव के पास रविवार देर शाम एक पिकअप लोडर ने बाइक सवार सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अनूप सिंह (26) और उनके भतीजे विजय प्रताप (18) को टक्कर मार दी। इससे दोनों जख्मी हो गए। घटना के वक्त दोनों सहिजना गांव में बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल सीएचसी हरपालपुर पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...