औरैया, दिसम्बर 11 -- ऊंचा चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बहादुरपुर ऊंचा निवासी रेशमा देवी पत्नी सुशील कुमार ने बताया कि उनके पति सुशील कुमार रिश्तेदार दीपक पुत्र रामदत्त निवासी मिराय, थाना भरथना इटावा के साथ 5 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से पड़रिया जा रहे थे। जैसे ही दोनों ऊंचा चौकी के सामने पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार व लहराते हुए आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भेजा, जहां प्राथमि...