जौनपुर, दिसम्बर 5 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान नई बाजार के जय गोपालगंज निवासी 34 वर्षीय नीतीश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब नौ बजे नीतीश सिंह जौनपुर स्थित एसएमडी आवास में ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे देवकली मार्ग स्थित शिवालय के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल नीतीश को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से केराकत सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने बीएचयू वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया...