हरदोई, मई 22 -- बेहटागोकुल। बाइक और पिकअप की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल हो गए। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मंगलवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है। ग्राम चंद्रपुर मजरा सिकंदरपुर बाजार निवासी रामू, राम मिलन और बृजलाल 19 मई की सुबह तीनों एक बाइक से शाहाबाद लगान जमा करने गए थे। राममिलन बाइक चला रहा था, जबकि दो अन्य लोग पीछे बैठे थे। शाम छह बजे घर वापस आते समय हरदोई-शाहजहांपुर रोड के यासीनपुर तिराहा के पास एक पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी टोडरपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह 8 बजे राम मिलन की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके चार संतान में दो लड़के, दो लड़कियां है। पुलिस...