मऊ, जून 30 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा बाजार के समीप शनिवार की रात लगभग नौ बजे पिकअप और कार में टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार तीन युवक घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने चालक और पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगापुर निवासी 30 वर्षीय अखण्ड प्रताप सिंह और भुड़सुरी निवासी 20 वर्षीय कृष्ण कन्हैया और 22 वर्षीय मनीष कुमार शनिवार की रात्रि कार में सवार होकर रतनपुरा बाजार से मऊ की तरफ जा रहे थे। रास्ते में फटांसिया वाटर पार्क के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से उनके कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने पिकअप चालक और पिकअप को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। घायल कार सवार युवकों को सा...