फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- पलवल। बामनीखेड़ा-हसनपुर रोड़ पर दीघौट पुलिस चौकी के निकट पिकअप की टक्कर से ऑटो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक सवारी को गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी एएसपी आयुष यादव के अनुसार, पिंगोर गांव निवासी बिजेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि वह ऑटो चलाता है। जिसमें सवारियों को ढोकर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। पीडि़त का कहना है कि वह अपने ऑटो में पलवल बस स्टेंड से सवार लेकर पिंगोर गांव के लिए जा रहा था। लेकिन जब उसका ऑटो बामनीखेड़ा-हसनपुर मार्ग पर दीघौट पुलिस चौकी के पास पहुंचा तभी एक पिकअप गाड़ी ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। ऑटो में टक्कर...