लखनऊ, जुलाई 10 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार एलएलबी छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐन गांव निवासी शोभित सिंह एक निजी लॉ कालेज में एलएलबी का छात्र था। बुधवार देर शाम वह किताबें खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के कानपुर रोड पर अमौसी मैट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल एलएलबी छात्र को सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया। वहां से परिजन बिजनौर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...