गंगापार, जुलाई 10 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज हंडिया हाईवे पर मौजूद रहीमपट्टी गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप सवार एक की मौत व तीन घायल हो गए। सूचन पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। गंभीर हालात देख चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना बुधवार रात की है। विजयीमऊ फुलवरिया थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ निवासी संटू सोनकर पुत्र लाल बहादुर 40 अपने भाई मिथलेश सोनकर व मांमा के लड़के राहुल सोनकर व चालक अतीक के साथ वाराणसी मुगलसराय फल बेचने के लिए गया था। फल बेचकर सभी पिकअप से वापस प्रतापगढ़ के लिए जा रहे थे। पिकअप हंडिया टोल प्लाजा से महज एक किलोमीटर दूर रहीम पट्टी नेशनल हाईवे पर पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में संटू सोनकर की मौत हो गई जबकि रा...