गंगापार, जुलाई 8 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मूसेपुर गांव का एक परिवार मंगलवार को ई-रिक्शा पर बैठकर श्रृंग्वेरपुर गंगा स्नान के लिए जा रहा था। जैसे ही ई रिक्शा नवाबगंज नो एंट्री पॉइंट पर पहुंचा उसी समय पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर नवाबगंज पुलिस भी मौके पर आ गई और पिकअप को कब्जे में लेकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल श्रेयांश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि संदीप साहू, ममता, श्रेयांश, गोलू साहू श्रृंग्वेरपुर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...